एंबुलेंस की टक्कर से 2 बाइक सवार घायल, 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

7

The Duniyadari: खैरागढ़. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को खैरागढ़ न्यायालय के सामने एक गंभीर सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. बताया गया कि लगभग 12 बजे शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पहले एक स्कूटी और फिर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस चालक निखिल वैष्णव छुईखदान से राजनांदगांव मरीज लेकर जा रहा था और अत्यधिक रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा. सबसे पहले उसने स्कूटी सवार मान्यता रंगराली को टक्कर मारी, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई और हाथ व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.

प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद एंबुलेंस ने डाकघर से राखी वितरण कर लौट रहे मिथलेश सिंह मरई (25) की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. मिथलेश के सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं.

एंबुलेंस में बैठी यामिनी शर्मा, जो अपने पिता को इलाज के लिए राजनांदगांव ले जा रही थीं, भी हादसे में घायल हुईं और उनके कंधे में चोट आई. संयोग से उसी समय पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा घटनास्थल से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया.