भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दो दिन बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल शहर में नशा-शराबबंदी अभियान का आगाज कर दिया। रविवार को वे अचानक भेल बरखेड़ा पठानी की आजाद नगर बस्ती में पहुंचीं और शराब दुकान के सामने खड़ी हो गईं।
देखते-देखते ही भीड़ जमा हो गई। बस्ती की महिलाओं ने उमा भारती को बताया कि शराब दुकान व आहता को कई बार हटाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने यह भी बताया कि शराब दुकान सरकारी नीति के खिलाफ चल रही है। इसके बाद उमा भीड़ के साथ दुकान में गईं और पत्थर मार कर शराब की बोतलें फोड़ दीं।
शराब दुकान में तोड़फोड़ के बाद उमा भारती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर जिला प्रशासन को शराब दुकान व आहता बंद कराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल से दुकानें बंद नहीं हो पाई हैं। मजूदरों की पूरी कमाई इन दुकानों पर फुक जाती है, यहां के निवासियों व महिलाओं ने आपत्ति की। विरोध में धरने भी दिए, क्योंकि यह दुकान शराब की नीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आजाद नगर मजदूरों की बस्ती है। पास में शिव जी का मंदिर है। छोटे बच्चों के स्कूल भी हैं। शराब पीए हुए लोग बेटियों व महिलाओं को लज्जित करते हैं।
देखें वीडियो…
1) बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं । pic.twitter.com/dNAXrh1jRY
— Uma Bharti (@umasribharti) March 13, 2022