न्यूज डेस्क। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हरप्रीत भाटिया (Harpreet Singh IPL) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे हैं. हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भाटिया ने सैम कुरेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी, जिसके कारण पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 214 रन बनाए थे, जिसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई को 6 विकेट पर 201 रन पर रोक दिया था. भले ही मैच में सैम कुरेन और गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस किया और मैच के हीरो बने लेकिन दूसरी ओर हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंद पर 41 रन की पारी खेली, जो मैच के लिए काफी अहम साबित हुई थी.
हरप्रीत सिंह ने ऐसी पारी खेलकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. लेकिन इसके लिए उन्हें 11 साल का इंतजार करना पडा. इसके पीछे एक ऐसा कारण है जो हर किसी को हैरान कर रहा है. हरप्रीत सिंह आखिरी बार आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे.
गलत नाम छाप देने के कारण करियर खत्म होने के कगार पर था
दरअसल, हरप्रीत सिंह के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण उनका करियर लगभग खत्म होने वाला था. हुआ ये था कि साल 2017 में एक और क्रिकेटर हरमीत सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन एक न्यूज एजेंसी ने इस घटना को रिपोर्ट किया लेकिन नाम छापने में गलती कर दी. हरमीत सिंह की जगह न्यूज एजेंसी ने हरप्रीत सिंह नाम छाप दिया था. यह गलती उस समय हुई जब हरप्रीत आईपीएल ऑक्शन 2017 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी साल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हरप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजब थे. लेकिन नाम गलत छप जाने के कारण उनका नाम आईपीएल ऑक्शन से हटा दिया गया था. बाद में एजेंसी ने अपनी गलती मानी थी और माफी भी मांगी थी, दरअसलस, हरमीत सिंह भी आईपीएल खेल चुके थे. जिसके कारण यह कंफ्यूजन पैदा हो गया था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था और हरप्रीत आईपीएल ऑक्शन को मिस कर गए थे.
10 साल 332 दिन करना पड़ा इंतजार
इस भारी गलती के कारण हरप्रीत सिंह को आईपीएल मे मैच खेलने के लिए 10 साल 332 दिन का इंतजार करना पड़ा. आखिरकार 2023 के ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
Can a sub-editor in a news agency cost a cricketer six years at the elite level? It actually happened.
Feb 2017, just days before the auction. Harpreet Singh Bhatia was quietly confident of his chances at the IPL auction as the top scorer in the Mushtaq Ali tournament with 211 pic.twitter.com/SXK2FWSI09— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) April 23, 2023
किस्मत ने मारी पलटी, संघर्ष कर फिर से की वापसी
करियर खत्म होने के कगार पर खड़े हरप्रीत सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और अब उन्होंने 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल में वापसी करके शानदार परफॉर्मेंस कर दिखाया है. हरप्रीत ने अबतक 2023 के आईपीएल में 3 मैच में 76 रन बना लिए हैं. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में हरप्रीत को पंजाब ने 40 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. हरप्रीत सिंह के करियर की बात करें तो मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, अब तक उन्होंने 75 फर्स्ट क्लास मैच में 4909 रन बनाए हैं. जिसमें 15 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है. 80 टी-20 मैच में हरप्रीत सिंह ने 2278 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक उनके नाम है. हरप्रीत ने अपना आईपीएल डेब्यू 2010 में किया था.