नई दिल्ली।गर्मी बढ़ने के साथ देश में बिजली कटौती की समस्या भी विकराल होती जा रही है। बिजली कटौती के पीछे कोयले की कमी वजह बताई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार का कहना है कि देश में पर्याप्त कोयला भंडार है और बिजली कटौती की पीछे कोयले की कमी वाला तर्क सही नहीं है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब जैसे सूबों से बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं। उपभोक्ता सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिजली कटौती के बहाने पंजाब की AAP सरकार को घेरा है।
https://twitter.com/sgsiyer1970/status/1519567400634843136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1519567400634843136%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2536857183368274555.ampproject.net%2F2204160405000%2Fframe.html
सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (PSPCL) का बिजली कटौती से जुड़े एक सर्कुलर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘पंजाब में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हो रही है, किसानों को दो घंटे से भी कम बिजली…परेशानी जैसी दिख रही है, उससे भी गंभीर है।’ उन्होंने आप को घेरते हुए एक शेर भी साझा किया और लिखा, ‘एक मौका आप को, न दिन में बिजली ना रात को…।’
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नामदेव सूर्यवंशी नाम के यूजर ने लिखा, ‘पाजी, आपने भी अपने घोषणापत्र में मुफ्त बिजली का वादा किया था, आज के वक्त में कुछ भी फ्री नहीं है…।’ नारायण आचार्य नाम के यूजर ने सिद्धू की चुटकी लेते हुए उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया और लिखा, ‘अभी से मेहनत कर लो, अगली बारी सिद्धू जी की सरदारी। ठोको ताली।’
वैभव चौहान ने लिखा, ‘अरे, बिजली का बिल फ्री करने के लिए पावर कट हो रहा है, इतनी सी बात आपको समझ में नहीं आती क्या।’ कमलप्रीत सिंह ने सवाल किया, ‘सर जी, हरियाणा के बारे में भी कुछ कहेंगे क्या?’ विनोद कश्यप नाम के यूजर ने लिखा, ‘जे हुन की करिये, सरकार गिरान दा तरीका दस्सो…मिल बै के कुछ करदे हैं।’
कितना गंभीर है बिजली संकट? देश के तमाम राज्य बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। यूपी में 20 हजार मेगावाट की मांग है, जबकि आपूर्ति 18-19 हजार मेगावाट ही हो पा रही है। इसी तरह उत्तराखंड में 2468 मेगावाट की मांग है जबकि आपूर्ति 1320 मेगावाट की है। दूसरे राज्यों में भी करीबन यही स्थिति है।