The Duniyadari: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां (पायल और कृतिका) अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार ये तीनों विवादों में भी घिर चुके हैं. एक बार फिर से इनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दो अलग-अलग मामले में इन तीनों को समन भेजा है.
अरमान मलिक, पायल और कृतिका को कोर्ट में 2 सितंबर को पेश होने को कहा गया है. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एडवोकेट दविंदर राजपूत ने इन तीनों के खिलाफ कोर्ट में दो मामलों को लेकर याचिका दायर की. चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं.
पहला मामला एक से ज्यादा शादी करने का है. दरअसल, दविंदर राजपूत ने अरमान पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने चार शादियां की हैं और इससे हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन हुआ है, क्योंकि हिंदू विवाह अधिनियम किसी भी हिंदू को एक सिर्फ एक शादी करने की इजाजत देता है.
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
दूसरा मामला धार्मिक भावनओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पायल ने मां काली का रूप धारण करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो को लेकर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी. इस मामले को लेकर भी उन्हें तलब किया गया है. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ होता है.
अरमान एक बड़े यूट्यूबर हैं. मलिक व्लॉग्स के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है, जिसपर 8.31 मिलियन यानी 83 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर्स हैं. इसपर अरमान और उनकी दोनों पत्नियां व्लॉग्स वीडियो शेयर करते रहते हैं. अरमान मलिक, पायल और कृतिका के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का भी हिस्सा रह चुके हैं.