बदांयू। जब हम किसी भी मुसीबत में फंसते हैं या फिर हमकर कोई जुल्म कर रहा हो तो हम उसकी कानूनी के तहत सबक सिखाने के लिए पुलिस का हवाला देते हैं. क्योंकि पुलिस पर आम जनता का भरोसा है और लोगों को उम्मीद रहती है कि पुलिस उनको जुल्म से बचाएगी लेकिन अगर वही पुलिस आपके साथ गलत काम करने लगे तो फिर आप पर क्या गुजरेगी? एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बदांयू में सामने आया है.
बदांयू जिले के उघैती के एक SHO का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम में छपी एक खबर के मुताबिक जिस SHO का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम वीरेंद्र सिंह राणा है. वायरल हो रहे वीडियो में SHO आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है. वीडियो मंजरेआम पर आने के बाद एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के अंदर फौरी कार्रवाई करते हुए एसएचओ वीरेंद्र सिंह राणा को सस्पेंड कर दिया. क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एसएचओ एक नामालूम (अज्ञात) महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब एसएसपी से सवाल इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया,”मैंने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया और राजीव कुमार को उनके जगह पर पद संभालने की जिम्मेदारी दी. मामले की आगे जांच चल रही है.”