The Duniyadari:रायपुर- रिंग रोड 1 तेलीबांधा थाने के पास ऑटो स्टैंड में रात फिर चाकूबाजी हो गई । इसमें दो ई रिक्शा के चालकों ने चाकू चलाया। इसमें एक युवक को आई चोट आई। युवक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। आरोपी चाकूबाज महेंद्र नाम के ई रिक्शा चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ा।
यह हमला ऑटो रिक्शा चालकों के बीच आपसी विवाद को लेकर किया गया। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा। इसी इलाके में पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर, एक इलेक्ट्रॉनिक सामानों के शो रूम में घुसकर राड डंडे से हमला किया था।
इससे पहले शहर के बीचों बीच शास्त्री चौक पर भी एक आटो चालक ने दूसरे चालक पर कैंची से हमला किया था। उसे भी लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इन घटनाओं में यह गंभीर तथ्य देखने को मिले हैं कि आटो चालक, अपने साथ चाकू, कैंची कटारनुमा लंबे चाकू आदि लेकर चलते हैं।