ओपन थियटर चौपाटी संघ के शपथ ग्रहण में शामिल हुए पार्षद नरेन्द्र देवांगन

123

The Duniyadari:कोरबा- घंटाघर ओपन थियटर चौपाटी संघ के शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद, युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए। पार्षद श्री देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि चौपाटी में गुमटी और ठेला लगाने वाले सभी भाइयों ने एक बेहतर नागरिक और व्यवसायी होने की मिसाल पेश की है। पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि मुझे चौपाटी संघ का संरक्षक बनने पर हर्ष है। किसी भी व्यवसाय को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन प्रशासन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर कपूर पटेल, शैलेश सिंह सोमवंशी, कमलेश जांगड़े, प्रेम नारायण वैष्णव, कमलेश जोशी, हसीन अहमद, छोटेलाल गुर्जर समेत अन्य उपस्थित रहे।