The Duniyadari : रायपुर। कचना बीएसयूपी फेस-1 कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। यहां सीवर लाइन के समानांतर बिछी पानी की पाइपलाइन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण घरों में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी पहुंच रहा है। हालात ऐसे हैं कि सप्लाई शुरू होने के बाद शुरुआती 10 से 15 मिनट तक लोग नल का पानी उपयोग ही नहीं करते। कुछ देर बाद जब पानी अपेक्षाकृत साफ दिखता है, तब जाकर उसे भरा जाता है।
कॉलोनी में कई जगह जर्जर पाइपों को कपड़े और अन्य अस्थायी उपायों से बांधकर रोका गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। रहवासियों का कहना है कि रोजमर्रा के कामों के लिए उन्हें मजबूरी में इसी पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जबकि पीने के लिए पानी उबालना पड़ता है। इसके बावजूद स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है।
इधर, रहमानिया चौक जैसे व्यावसायिक इलाके में नालियों के जाम होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया, नतीजतन बच्चों सहित कई लोग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं।














