कटगी की किरण ने रौशन किया गांव का नाम, पुलिस आरक्षक भर्ती में पाई शानदार सफलता

19

The Duniyadari : राजनांदगांव। कटगी क्षेत्र के छोटे से गांव टिपरूंग की रहने वाली आदिवासी बेटी किरण जगत ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती 2023 के शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा, दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किरण ने फाइनल चयन सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया है।

मंगलवार को जारी हुए परिणाम में अपना नाम देखकर किरण के साथ-साथ पूरे परिवार और गांववालों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गांव में सीमित सुविधाओं के बावजूद किरण ने अपने ही गांव में कड़ी मेहनत से शारीरिक तैयारी की। बाद में वह बिलासपुर गईं, जहां उन्होंने लिखित परीक्षा की तैयारी को और मजबूत किया।

किरण की सफलता पर उनके पिता रामकुमार जगत ने गर्व व्यक्त किया और कहा कि बेटी ने परिवार ही नहीं, पूरे गांव का सम्मान बढ़ाया है।

किरण की सहेलियों, साथ पढ़ने वाली लड़कियों और गांव के कई लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

किरण की यह उपलब्धि क्षेत्र की उन युवतियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है, जो सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।