कटघोरा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला और बच्चा भी घायल

21

The Duniyadari : कटघोरा। कटघोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कारखाना के पास हुई, जहां कार सवार महिला और बच्चा भी चोटिल हुए। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मारुति ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। गंभीर चोटों के कारण उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) रेफर कर दिया।

कटघोरा पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों और चालक की लापरवाही को लेकर भी छानबीन तेज कर दी है।