The Duniyadari : कटघोरा। कटघोरा वनमंडल से एक बेहद दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। जड़गा वन परिक्षेत्र के ग्राम बिंझरा में जंगली हाथी के अचानक हमले से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत महिला मीना बाई (36 वर्ष), पति रामकुमार, गुरुवार सुबह रोज़मर्रा के काम से घर से बाड़ी की ओर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उनका सामना जंगल से भटके जंगली हाथी से हो गया। अचानक हुए हमले में महिला संभल भी नहीं पाई और हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत गांव पहुंची। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की और हालात का आकलन किया। बताया जा रहा है कि चैतमा क्षेत्र में हाल ही में हुई घटना के बाद 24 घंटे के भीतर हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
वन विभाग ने प्रभावित इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अकेले जंगल या खेत की ओर न जाएं। वहीं प्रशासन ने मृतका के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा और सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।














