कटघोरा विधायक प्रेमचंद व बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के उपस्थिति में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन।

19

The Duniyadari :बांकीमोंगरा: शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत कई वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल, बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा उपस्थित थे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पालिका श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो थे।

सर्वप्रथम सभी के उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार के शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल में सायकल स्टेंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सफल हुआ। तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 12 गजरा में जुगल घर से मनोज साहु घर तक आर.सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ।

इसके बाद वार्ड क्रमांक 3 में पालिका परिषद में नया भवन , शास. उच्च माध्यमिक शाला मोंगरा रसायन कक्ष निर्माण कार्य, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष निर्माण कार्य, Atal tinkering Leb Room निर्माण कार्य, कला एवं संस्कृति कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन एक साथ ही। यह भूमिपूजन सभी के उपस्थिति में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्कूल बच्चों को बेहतर लाभ मिलेगा।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहीं ये बातें – इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहां कि आज जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, वे क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही जरुरतों को पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आशीर्वाद से हमारे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी के सहयोग और मार्गदर्शन से हम बांकीमोंगरा एक सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका बनाने की दिशा में लगातार काम रहे हैं और आगे करतें रहेंगे। विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता व पढ़ाई पर जोर देते हुए नागरिकों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की। निश्चित ही किये गये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन के पश्चात क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल कही ये बातें – भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि क्षेत्र की जनता से किये वादों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, यह विकास कार्य बांकीमोंगरा के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।‌ हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के हर नागरिक को अच्छी सड़क , बेहतर सुविधाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं मिलें। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनों को जन-जन तक पहुंचाकर हम क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए संकल्पित है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता सुनिश्चित की जाएगी।

इस कार्यक्रम को शोभा बढ़ाने उपस्थित भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा पहला प्राथमिकता है, आने वाले दिनों में और भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में बनी समस्याओं से नगर के जनता मुक्त हो सके।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित पालिका के मुख्य अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो , भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय, पार्षद में पार्षद अश्वनी मिश्रा , श्रीमती प्रमिला सायतोड़े , राकेश अग्रवाल , प्रमोद सोना, लोकनाथ सिंह , दिलीप दास , श्रवण यादव , पूर्व सदस्य युवा आयोग, रघूराज सिंह उईके , महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , नेतागण, पालिका के अधिकारी – कर्मचारी, भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।