कड़ाके की ठंड बनी ग्रामीण की मौत का कारण, यात्री प्रतिक्षालय में मिला शव

21
Screenshot

The Duniyadari : कोरबा। जिले में बढ़ती ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसईपाली में ठंड की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत होने का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह ग्रामीणों को सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो उसके हाथ-पैर अकड़े हुए थे, जिससे उसकी मौत होने की आशंका जताई गई। थोड़ी ही देर में प्रतिक्षालय में शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम सरपंच उमा बाई मरकाम ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ दीपका थाना में पदस्थ एएसआई खगेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर शव का निरीक्षण किया। तलाशी के दौरान मृतक की पैंट की जेब से एक पर्स मिला, जिसमें एक चिट रखी हुई थी। चिट पर नाम हर प्रसाद भैना, निवासी सरईसिंगार लिखा होने से मृतक की पहचान संभव हो सकी।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि मृतक हर प्रसाद भैना (55 वर्ष) किसी पारिवारिक षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रलिया गया था। कार्यक्रम के बाद वह देर रात लगभग 30 किलोमीटर दूर अपने गांव सरईसिंगार पैदल ही लौटने के लिए निकला था।

अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड और थकान के चलते वह रास्ते में यात्री प्रतीक्षालय में रुककर सो गया होगा। रात के समय तापमान काफी नीचे चला गया, जिससे ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ठंड लगना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।