कपिल शर्मा के इतना कहते ही शिल्पा शेट्टी बोलीं- मैं घर जा रही हूं

13

देश दुनिया में अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर अब तक कई दिग्गज सितारे आ चुके हैं. फिल्मों के प्रमोशन के लिए उनके शो पर हर एपिसोड में कोई न कोई कलाकार नजर आ ही जाता है. कपिल अपने मेहमानों के साथ खूब हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा वो अन्य जगहों पर भी कॉमेडी करने और लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

कपिल शर्मा जहां भी जाते हैं वहां वो कुछ ऐसा भी बोल जाते हैं, जिससे लोग पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. अपनी कॉमेडी के जरिए अक्सर ही कॉमेडियन सेलेब्स के भी मजे लेते रहते हैं और एक्ट्रेसेस के साथ भी फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. एक बार कपिल ने एक इवेंट के दौरान मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का भी मजाक उड़ा दिया था.

जब कपिल ने लिए शिल्पा-राज के मजे

एक इवेंट के दौरान कपिल शर्मा बातचीत करते हुए मंच से नीचे उतरकर शिल्पा शेट्टी के पास पहुंच गए थे. कपिल ने शिल्पा से बात की और उनके पति राज कुंद्रा के बारे में पूछा था. कपिल ने एक्ट्रेस से सवाल किया था, ”राज घर पर क्या कर रहे हैं?” इसका जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा था, ”सो रहे हैं.” फिर कपिल ने अपने चिर परिचित अंदाज में कुछ ऐसा कहा था जिस पर सभी हंसने लगे थे. कपिल ने कहा था, ”इतनी खूबसूरत पत्नी हो और आदमी घर पर अकेला सो रहा है.” फिर शिल्पा ने कहा था, ”नहीं, मैं घर जा रही हूं.”

2009 में हुई थी शिल्पा-राज की शादी

शिल्पा ने 2007 में ब्रिटिश रिएलिटी शो ‘सेलेब्रिटी बिग ब्रदर’ जीता था. इसके बाद यूके में ही उनके फैंस के लिए एक फैन मीट रखा गया था, जिसमें बतौर फैन राज भी उनसे मिलने पहुंचे थे. यहां दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद मुलाकातों का और बातों का दौर चलता रहा. फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. एक दूसरे के साथ अच्छा खासा वक्त बिताने के बाद राज और शिल्पा ने साल 2009 में धूमधाम से शादी रचा ली थी. इसके बाद कपल ने 2012 में बेटे वियान का वेलकम किया था. जबकि 2020 में दोनों सरोगेसी के जरिए बेटी समीशा के पैरेंट्स बने थे.