न्यूज डेस्क। अशोक गहलोत के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कपिल सिब्बल को निशाने पर लिया है. भूपेश बघेल ने कपिल सिब्बल के ‘घर की कांग्रेस, सबकी कांग्रेस’ वाले बयान पर उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है, लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है. मिट गए वो सब, जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पार्टी जब चुनाव हार रही है तो ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होना चाहिए.’
[3/16, 07:33] Ishwar Chandra: गहलोत ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव हार रही है तो नेताओं को एकजुट होना चाहिए.’’ सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को पार्टी से अलग हटकर किसी अन्य नेता को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा से लड़ सकती है। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश में केवल दो व्यक्ति ही शासन कर रहे हैं और उनका दृष्टिकोण ‘बहुत खतरनाक’ है.’’ उन्होंने कहा कि BJP का मुकाबला करने के लिये कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है. सिब्बल ने कहा, ‘‘जो लोग कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे खुद खत्म हो जाएंगे. कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है हमारे नेताओं ने आजादी से पहले और बाद में सर्वोच्च बलिदान दिया है.’’