कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग , मौक़े पर पहुँचा फ़ायर ब्रिगेड

0
42

the duniyadari कोरबा : ज़िले के कटघोरा तहसील ग्राम लखनपुर के पवन कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई ,कुछ ही देर में गोदाम में पड़े समान को आग ने अपने चपेट में ले लिया । सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुँच कर आग पर क़ाबू पा लिया है ,कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की लपटों को देख राहगीरों की भीड़ लग गयी,आग जनी से लाखों का नुक़सान नुक़सान होने की आशंका जताई जा रही है ।आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है ।