The Duniyadari : कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत औराई के पास रविवार की सुबह एक खेत से अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब जली हुई अवस्था में पड़े शव को देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि शव पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है और उसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को कम से कम 3–4 दिन हो चुके हैं। शरीर काफी सूज चुका है, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है। जांच टीम को शुरुआती निरीक्षण में यह भी संदेह है कि मृतक के गुप्तांग को क्षत-विक्षत किया गया हो सकता है, जिससे हत्या की बर्बरता साफ झलकती है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहाँ आग जलने के कोई निशान नहीं हैं। इससे पुलिस को यह आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को जलाने की कोशिश की गई और बाद में इसे खेत में फेंककर अपराध को छिपाने की कोशिश की गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी सूचना भेजी गई है ताकि किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से मिलान किया जा सके।














