कलेक्टर का औचक निरीक्षण: पोटा केबिनों और छात्रावास में जांच

35

The Duniyadari: सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर शनिवार को कोंटा विकासखंड के पोटा केबिनों और आरएमएसए छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण की मुख्य बातें

– *पोटा केबिनों का निरीक्षण*: डिप्टी कलेक्टर निधि प्रधान ने पोटा केबिन पैदाकुरती, एर्राबोर, कोंटा और मरईगुड़ा का निरीक्षण किया और बच्चों के भोजन, शयनकक्ष, भवन की स्थिति, किचन व मेस हॉल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

– *शिक्षकों और अनुदेशकों की उपस्थिति*: शिक्षक और अनुदेशकों की उपस्थिति पंजी, चखना पंजी व मेस पंजी की जांच की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

– *अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता*: अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, बाउंड्री वॉल और मरम्मत कार्य की जरूरतों की जानकारी ली गई।

– *बच्चों और शिक्षकों से संवाद*: अधिकारियों ने बच्चों, शिक्षकों और अनुदेशकों से सीधे संवाद कर उनकी मांग और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर की सख्ती

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण के माध्यम से कलेक्टर ने व्यवस्था में सुधार लाने और बच्चों के हितों को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। ¹