कलेक्टर का सख्त निर्देश: समय पर कार्यालय पहुंचकर ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी करे दर्ज

23

The Duniyadari : कोरबा, 06 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभिन्न लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन जनशिकायत, मानव अधिकार आयोग तथा कलेक्टर जनदर्शन से जुड़े मामलों में शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को आधार-फेस आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कार्यालय समय का कड़ाई से पालन किया जाए। विलंब से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए एनआईसी से समन्वय करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री दुदावत ने ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि सभी फाइलें पूर्ण दस्तावेजों के साथ पीडीएफ में संलग्न कर भेजी जाएं। अपूर्ण फाइल भेजने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग को ‘सियान जतन दिवस’ के तहत नियमित शिविर आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों की शुगर, बीपी एवं अन्य आवश्यक जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

किसानों से जुड़ी समस्याओं पर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि रकबा संशोधन और अन्य त्रुटियों का समय पर समाधान कर मूल किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

पसान में पीएचसी के समीप स्वीकृत भवन कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के भीतर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए, अन्यथा ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

बैठक में पीएम सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर भी चर्चा हुई। विद्युत विभाग को जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने और इस माह लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने बंद योजनाओं से संबंधित बैंक खातों को बंद कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, आवारा पशु एवं कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था, टीकाकरण और नसबंदी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का आधार अपडेट, मिड-डे मील की ऑनलाइन एंट्री, बायोमेट्रिक अपडेट हेतु शिविरों का शेड्यूल तैयार करने तथा अहाताविहीन विद्यालयों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके साथ ही डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की मासिक रिपोर्ट, कर्मचारियों के समय पर वेतन भुगतान, युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत जॉइन न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएफओ श्री निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा श्री तन्मय खन्ना सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।