The Duniyadari: धमतरी– धमतरी जिले में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। इस खबर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने युवक को अस्पतला पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना धमतरी जिले के कलेक्टर ऑफिस की है। बताया जा रहा है कि युवक पीएम आवास के लिए बार-बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा था। इस बात से नाराज युवक आज कलेक्टर जनदर्शन पहुंचा और खुद के उपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा।
आत्मदाह की सूचना जैसे ही वहां मौजूद कर्मचारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने युवक को पकड़ा और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का उपचार जारी है।