कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और विद्यालय का किया निरीक्षण

10

The Duniyadari: कोंडागांव– कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को जिले में निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय भवन के ले-आउट का अवलोकन किया और अध्ययन कक्ष, आवासीय परिसर एवं अन्य निर्माणाधीन संरचनाओं की जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर इसे दूर करने आवश्यक निर्देश दिए।

इससे पूर्व कलेक्टर ने बंधापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने भवनों में सीपेज की समस्या दूर करने तथा विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में पुष्पीय पेड़ पौधे लगाने और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु भी निर्देशित किया।इस अवसर पर एसडीएम अजय उरांव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिस्वाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।