The Duniyadari: बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने किए गए प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों से जिले में विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष और भी बेहतर परिणाम आने की अपेक्षा है।
कलेक्टर चंद्रवाल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से बारी-बारी चर्चा कर उनसे विकासखंड स्तर पर स्कूलों में हुए प्री बोर्ड परीक्षा के परिणामों की जानकारी ली। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु किए जा रहे विशेष प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा की तुलना में प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर आया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक एवं विशेष कक्षा लगाकर उन्हें परीक्षा में बेहतर अंक लाने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कलेक्टर चंद्रवाल ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संपादन हेतु की गई जरूरी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में परीक्षा के आयोजन हेतु सभी तैयारियां कर ली गई है। केंद्राध्यक्ष, उड़नदस्ता टीम, प्रश्न पेपर और उत्तर पुस्तिका वितरण हेतु रूट निर्धारण सहित परीक्षा केंद्रों में शौचालय, कुर्सी, पंखा आदि मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्विघ्न रूप से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन सुनिश्चित कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में जेईई और नीट एग्जाम्स की तैयारी हेतु चल रही विशेष कक्षाओं की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जेईई और नीट एग्जाम्स की तैयारी हेतु बेहतर रोडमैप तैयार करें, जिससे विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी हो।
कलेक्टर चंद्रवाल ने बैठक में जिले में संचालित पीएमश्री स्कूलों के संचालन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूलों में परीक्षा परिणाम बेहतर लाने हेतु सकारात्मक प्रयास जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई को और रुचिकर एवं आसान बनाने टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।