The Duniyadari : दंतेवाड़ा। जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग राज्य और संभाग दोनों स्तरों पर होती है, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सभी लंबित मामलों को जल्द निपटाकर शून्य स्तर पर लाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पटेल और कोटवारों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर भर्ती कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि राजस्व कार्यों में सुचारूता बनी रहे।
बैठक के दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार, न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति, भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण जैसे बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, डिजिटल खसरा अद्यतन, किसान-किताब प्रविष्टि और भू-अभिलेख अद्यतीकरण की प्रगति पर भी अधिकारियों से जानकारी ली।
अपर कलेक्टर राजेश पात्रे समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि पारदर्शी और समयबद्ध कार्यवाही से ही आम जनता का भरोसा मजबूत होगा, इसलिए हर अधिकारी अपने स्तर पर गंभीरता से दायित्व निभाए।












