The Duniyadari: सुकमा- जिले में विकास कार्यों की प्रगति का आंकलन करने के लिए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण और सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने नियद नेल्ला नार गांवों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्राथमिक शाला लखापाल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया, जहां विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षिक स्थिति का आंकलन किया और शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण तकनीकों के उपयोग हेतु प्रेरित किया, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
इसके अलावा, अधिकारियों ने स्कूल परिसर में शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और अन्य आवश्यक संसाधनों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्रों की शैक्षिक उन्नति के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।