कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर बोले ​केजरीवाल: मैं दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी ,राहुल बोले. सीधा जवाब दो हां या ना

0
179

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ के पूर्व नेता व कवि कुमार विश्वास के ‘खालिस्तानी समर्थक’ वाले आरोपों पर कहा, “यह तो कॉमेडी है। उन्होंने कहा, “अगर ये आरोप सही हैं तो मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया…ऐसे में…सुरक्षा एजेंसियां ​​क्या कर रही थीं?” बकौल केजरीवाल, “मैं दुनिया का…सबसे प्यारा आतंकवादी होऊंगा…जो लोगों के लिए…स्कूल व अस्पताल बनवाता है।”

राहुल बोले.केजरीवाल जी सीधा जवाब दो

इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कवि कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए ‘खालिस्तानी समर्थक’ होने के आरोपों पर कहा, “केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो…कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हां या ना?” इससे पहले केजरीवाल ने कहा था, “अगर ये आरोप सही हैं…तो मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया…ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां ​​क्या कर रही थीं?”