न्यूज डेस्क।यह कहानी है फरमानी नाज की, जो इन दिनों ‘हर-हर शंभू’ गाना रिकॉर्ड करके उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं. देवबंद के कई मौलानाओं ने फरमानी नाज के ‘शिव भजन’ की मुखालफत की है. आइए जानते हैं कि ‘हर-हर शंभू’ गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज कौन हैं और उन्होंने ‘हर-हर शंभू’ गाना क्यों गाया?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी को उसके ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया था.
बताया जाता है कि फ़रमानी के बेटे के गले में कोई बीमारी थी, जिसके चलते फरमानी के ससुराल वाले उसको परेशान कर उस पर अपने मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे. इससे परेशान आकर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके मोहम्मदपुर माफी आकर रहने लगी थी.
[8/1, 11:36] The Duniyadari. com: फ़रमानी की मां फ़ातिमा की माने तो गांव के ही एक युवक राहुल उर्फ़ भूरा के पास बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे. एक दिन उन्होंने फरमानी को गाते सुना, जो उन्हें बहुत पसंद आया. बस फिर क्या था. उन्होंने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर डाल दिया था, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की थी.
इस दौरान फ़रमानी इंडियन आइडल में भी गई थी, लेकिन बच्चे की तबियत ख़राब होने के चलते उसे वापस आना पड़ा था. इसके बाद से फरमानी यूट्यूब सिंगर बन गई. अब फरमानी अपने बच्चे का पालन पोषण गाने गाकर ही करती है. इन दिनों फरमानी ‘हर-हर शंभू’ गाना गाकर सुर्खियों में है. यह गाना सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
अपने परिवार के साथ फरमानी
फ़रमानी की मां फातिमा ने बताया कि फरमानी अब गाने गाकर ही अपने बच्चे को पाल रही है, कावड़ में उसने गाना गाया था, एतराज तो लोग करते ही हैं कि मुसलमान की लड़की गाना गा रही है, लेकिन जब वह गाने गाती है तो उसे हर तरह के गाने गाने पड़ते हैं, अपने बच्चे को पालने के लिए तो उसे सब कुछ करना ही पड़ेगा.
फातिमा ने आगे कहा कि फरमानी भजन भी गाती है, कव्वाली भी गाती है, सारे ही गाने गाती है, उलेमाओं को अच्छा नहीं लग रहा है इसलिए वह कह रहे हैं, लेकिन इस बात को नहीं देख रहे कि वह अपने बच्चे को भी पाल रही है, नमाज भी पढ़ती है, वह रोजा भी रखती है, सारे काम करती है, मंत्री संजीव बालियान ने हमारी लड़की को सम्मानित भी किया.
अपनी यू-ट्यूब टीम के साथ फरमानी नाज
‘हर-हर शंभू’ फ़रमानी नाज़ ने बताया कि मेरा पति दूसरी लड़की से बात करता था, बेटा हुआ तो मैंने सोचा अब सुधर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब मुझे पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली, फिर मैं मायके आ गई और गाना गाना शुरू कर दिया. इंडियन आइडल में मुझे अगले राउंड के लिए गोल्डन टिकट मिल गया था, लेकिन उस दौरान मेरे बेटे का ऑपरेशन था तो मुझे वापस आना पड़ा था.
फरमानी नाज ने कहा कि सावन में मैंने गाना गाया था. जो अच्छा चल रहा है, हम कभी भी यह सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं, कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता, हम जब अपने स्टूडियो में काम करते हैं तो हम यह भूल जाते हैं कि हम कौन हैं, हम सिर्फ कलाकार हैं, यही समझ कर हम काम करते हैं, क्योंकि यही हमारा काम है.




























