The Duniyadari :कांकेर। पखांजूर क्षेत्र में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इनके द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और वीजा जब्त कर जेल भेज दिया।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया उसेंडी ने कहा कि यह मामला सिर्फ दो व्यक्तियों तक सीमित नहीं है। फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल लोग और संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में व्यापक जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
जांच में पता चला कि प्रशांत बैरागी और उनके पुत्र सुकृति बैरागी वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद पीव्ही 127 अनुपपुर तहसील पखांजूर में रह रहे थे। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील न्यायालय में गलत जानकारी देकर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। पुलिस ने वीजा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई के बाद आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे मामले की समीक्षा और दोषियों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे।