कांकेर में चलती बस से 30 लाख की उठाईगिरी, सराफा व्यापारी का बैग साफ

10

The Duniyadari :कांकेर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बस यात्रा के दौरान बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जगदलपुर से रायपुर जा रहे एक बुजुर्ग सराफा व्यापारी का कीमती सामान से भरा बैग अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। चोरी की गई रकम लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 73 वर्षीय मोतीलाल जैन 13 दिसंबर की रात जगदलपुर के पुराने बस स्टैंड से मनीष ट्रेवल्स की बस में सवार हुए थे। वे बस की लोअर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे और अपने साथ एक बैग रखे हुए थे, जिसमें बड़ी मात्रा में नकद और चांदी के सिक्के मौजूद थे।

रात करीब पौने चार बजे बस कांकेर के पास एक ढाबे पर रुकी। इसी दौरान मोतीलाल जैन कुछ देर के लिए शौचालय जाने बस से नीचे उतरे। लौटने पर उन्होंने देखा कि बैग की चेन खुली हुई है और अंदर रखा थैला गायब है। उसी थैले में नकद रकम और चांदी के सिक्के रखे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वारदात बस के अंदर किसी यात्री ने की या फिर बाहर से किसी ने मौका देखकर चोरी को अंजाम दिया।

एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।