The Duniyadari : बस्तर/कांकेर। कांकेर जिले में सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष की संदिग्ध मौत ने पूरे आदिवासी समुदाय में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इसी विरोध को देखते हुए आज सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है, जिसे बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जगदलपुर, दंतेवाड़ा सहित संभाग के अन्य जिलों में आपात सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानों और व्यावसायिक गतिविधियों के बंद रहने की संभावना है।
पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की 4 दिसंबर को रायपुर सेंट्रल जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्हें कांकेर पुलिस ने 12 अक्टूबर को कथित फर्जी वन पट्टा प्रकरण में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें बिना पूर्व सूचना रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया, जिसे लेकर परिजन और समाज के लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
परिजनों के अनुसार, अचानक रायपुर जेल शिफ्ट करने के बाद 2 दिन के भीतर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया। 6 दिसंबर को उनके गृह गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जिसके बाद विरोध तेज हो गया है।
समाज के नेताओं का कहना है कि जीवन ठाकुर की मौत कई शंकाओं को जन्म देती है और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ही यह बंद बुलाया गया है। उधर, पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच-पड़ताल कर रहा है।














