कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सरकार और RSS पर हमला, दंगे भड़काने का लगाया आरोप

16

The Duniyadari :नई दिल्ली/बरेली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार और आरएसएस पर तीखी टिप्पणी करते हुए करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार और आरएसएस मिलकर हिंदुओं को भ्रमित कर रहे हैं और समाज में दंगे भड़काने का काम आरएसएस कर रहा है।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आरएसएस का एजेंडा सिर्फ हिंदुओं को भड़काना है, और दंगे सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की नीयत पर निर्भर करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस एक अपंजीकृत संस्था है और इसके चंदा वसूली के करोड़ों रुपए कहां जाते हैं, इस पर गंभीर सवाल उठते हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर आरएसएस पर मनी लॉड्रिंग का केस चलाने की मांग की है।

साथ ही, बरेली में शुरू हुए “I Love मोहम्मद” पोस्टर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आई लव मोहम्मद या आई लव महादेव लोगों की आस्था का विषय है और इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।