कांग्रेस नेता पिस्तौल और कारतूस बेचने कर रहा था ग्राहक की तलाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार ….SSP पारुल को गुलदस्ता देते फोटो खिंचवाने के बाद थे चर्चा में…

0
387

बिलासपुर।  पिस्टल और कारतूस बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चले कि ये कांग्रेस नेता उस समय चर्चा में आये थे जब बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर को गुलदस्ता देते फोटो खिंचवाई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक भट्टी के पास एक युवक अपने मोबाईल में पिस्टल व कारतूस की फोटो दिखा कर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर सिविल लाईन टीआई जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मोहन सोनी,आरक्षक सरफराज खान,विकास यादव,देवेंद्र दुबे,धीरेंद्र तोमर,राजेश नारंग ने टीम बना कर घेराबन्दी कर संदेही युवक को पकड़ा।
आरोपी युवक ने अपना नाम अंकित साहू पिता बलदाऊ साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पाराघाट थाना मस्तूरी बताया। युवक के पास से एक नग देशी पिस्टल व 6 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के मोबाईल को चेक करने पर मोबाईल में पिस्टल व कारतूस की फ़ोटो मिली जिसको दिखा कर वह ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
युवक कांग्रेस का पूर्व पदाधिकारी है आरोपी,सोशल मीडिया में अधिकारियों के संग पोस्ट कर खुद को बताता है उनका करीबी:-

आरोपी अंकित साहू युवक कांग्रेस के पूर्व मनोनीत बाड़ी में विधानसभा महासचिव था। पर मनोनीत बाड़ी को बाद मे भंग कर दिया गया।

एसएसपी पारुल माथुर से उसने अपराधों के नियंत्रण पर चर्चा करने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें गुलदस्ता देते हुए फ़ोटो लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था।