रायपुर।बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 31 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. सूत्रों की माने तो हाईप्रोफाइल सीट कोरबा और कटघोरा के लिए प्रत्याशियों का की भी घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि कोरबा सीट पर फिर मंत्री जय सिंह अग्रवाल और कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर पर पार्टी हाईकमान ने भरोसा जताया है।
शुक्रवार यानी आज 8 सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी इन नामों पर फैसला करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि राजनंदगांव में भरोसे का सम्मेलन पार्टी आयोजित कर रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इन 31 सीटों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू समेत सभी मंत्रियों औऱ स्पीकर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा सीनियर विधायकों के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ये भी कहा जा रहा है कि लिस्ट में पहली बार चुन कर आए विधायकों के नाम भी होंगे.