कांग्रेस में घमासान : बृहस्पत सिंह विवाद पर पुरंदर मिश्रा का बयान — बोले, परेशान हैं तो बीजेपी में आ जाएं

24

The Duniyadari : रायपुर : कांग्रेस में कलह, बीजेपी ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के गंभीर आरोपों ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी। उनके बयान के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

इसी बीच रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर बृहस्पत सिंह कांग्रेस में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि भाजपा “बड़े दिल वाली पार्टी” है। मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस का इतिहास आदिवासी नेताओं को अपमानित करने का रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले अमरजीत भगत का माइक छीना गया था और अब बृहस्पत सिंह का भी अपमान किया जा रहा है।

पुरंदर मिश्रा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का अपमान स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस न लोकसभा में बची है, न विधानसभा में, फिर भी घमंड खत्म नहीं हुआ।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में सभी का स्वागत है — “हमारी पार्टी समंदर की तरह विशाल है, एक लोटा पानी आने या जाने से फर्क नहीं पड़ता।”