The Duniyadari: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा था कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व अब भूपेश बघेल को करना चाहिए, जिस पर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी बताया था।
क्या है मामला?
दरअसल, रायपुर के राजीव भवन में हुई बैठक में रविंद्र चौबे के नेतृत्व परिवर्तन वाले बयान पर दो जिला अध्यक्ष आपस में भिड़ गए। जगदलपुर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने चौबे के बयान को अनुशासनहीनता बताते हुए आपत्ति जताई, जबकि दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि चौबे ने भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनकी तारीफ की थी, जिसमें कुछ गलत नहीं है।
कार्रवाई की अनुशंसा
बैठक में जिला अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि जब छोटे कार्यकर्ता कुछ गलती करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है, लेकिन बड़े नेताओं के मामले में उदासीनता बरती जाती है। इसलिए अब पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।
अन्य मामलों पर भी चर्चा
बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के मामले में भी अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल उठाए गए। कांग्रेस पार्टी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अब देखना यह है कि आगे चलकर रविंद्र चौबे के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है .