कांग्रेस MLA गिरफ्तार.. नहीं काम आया बचने का एक भी पैंतरा…

0
232

दिल्ली। नूंह हिंसा में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। हाई कोर्ट जाकर राहत लेने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन गुरुवार देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। इससे पहले दो बार विधायक को नोटिस दिया गया था, लेकिन वे पूछताछ में शामिल ही नहीं हुए। नूंह हिंसा को लेकर मामन पर भी भड़काने के ही आरोप लगे हैं, बीजेपी ने तो शुरुआत से ही उन्हें इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया है।

मामन खान गिरफ्तार, क्या है आरोप?

अब राज्य सरकार ने इस मामले में जिस SIT का गठन किया, उसने फौरन ही कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार करने का काम किया। अब आज उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज तो पहले ही कह चुके हैं कि जहां-जहां पर हिंसा हुई थी, वहां पर पहले मामन खान गए थे। ये अलग बात है कि कांग्रेस विधायक ने ऐसे सभी सबूतों को नकार दिया है और वे लगातार खुद को निर्दोष बता रहे हैं।