कानन पेंडारी जू में मादा हिप्पोपोटामस की मौत, सालभर पहले भुवनेश्वर नंदनकानन से लाई गई थी बिलासपुर

0
321

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू में शनिवार को मादा हिप्पोपोटामस की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मादा हिप्पोपोटामस को साल भर पहले भुवनेश्वर के नंदन कानन जू से यहां लाया गया था। मादा हिप्पोपोटामस की उम्र लगभग 4 वर्ष थी।

मादा हिप्पो की मौत के बाद कानन पेंडारी जू के अधीक्षक की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति गठित सदस्य डॉ. आरएम त्रिपाठी, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. अजीत पांडेय पोस्टमार्टम कर जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया है। पशु चिकित्सकों की समिति ने मादा हिप्पो के मृत्यु कारण प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक होने की संभावना ब्यक्त की है।