कानपुर में सीएम भूपेश बघेल ने शुरु किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान, पीएम मोदी पर जमकर प्रहार

0
198

कानपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए लगातार प्रचार अभियान करके कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। रविवार को उन्होंने कानपुर (Kanpur) की गोविंदनगर (Govind Nagar Assembly Seat) विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर (Congress Candidate Karishma Thakur) के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी जमकर प्रहार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने काली मठिया मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग नजर आए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों का उत्साह दिखा रहा है कि कांग्रेस पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।