काम के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

27

The Duniyadari :जांजगीर-चांपा।
जिले के व्यस्त नेताजी चौक पर शुक्रवार शाम एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। करीब छह घंटे तक चले चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखसा गांव निवासी हरिचरण प्रधान स्थानीय नेताजी फर्नीचर में कार्यरत था। कुछ दिन पहले काम के दौरान सीढ़ी से फिसलने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ, जिसके बाद उसे चांपा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। वे शव को लेकर नेताजी चौक पहुंचे और फर्नीचर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।


लंबी बातचीत और समझाइश के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। तय हुआ कि फर्नीचर संचालक मृतक के बच्चों के नाम आठ लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट कराएगा, साथ ही तत्काल सहायता के रूप में परिवार को पचास हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया और यातायात बहाल हो सका।