The Duniyadari : रायपुर/कोरबा।कारगिल युद्ध में देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिक प्रेमचंद पाण्डेय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े एक ठेकेदार पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा में साझेदारी दिलाने का झांसा देकर उनसे करीब 3 करोड़ रुपये हड़प लिए गए।
प्रेमचंद पाण्डेय ने सुभाष ब्लॉक से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर स्थित विप्र वाटिका के पास एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार विनोद जैन ने उन्हें जशपुर जिले को झारखंड से जोड़ने वाले लोदाम समेत अन्य राज्यों के टोल प्लाजा प्रोजेक्ट्स में पार्टनर बनाने का भरोसा दिलाया था। इसी भरोसे में उन्होंने नगद और चेक के माध्यम से बड़ी रकम निवेश कर दी।
पूर्व सैनिक का कहना है कि रकम लेने के बाद न तो उन्हें किसी भी टोल प्लाजा में भागीदार बनाया गया और न ही उनकी पूंजी लौटाई जा रही है। लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस और एनएचएआई की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप भी उन्होंने लगाया।
करीब डेढ़ दशक तक भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके प्रेमचंद पाण्डेय ने यह भी दावा किया कि एनएचएआई से जुड़े कई टोल प्लाजा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हो रहा है। कर्मचारियों के शोषण से लेकर नियमों के खुले उल्लंघन तक की जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा और नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पूर्व सैनिक प्रेमचंद पाण्डेय ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।














