कारोबारी के 2 लाख रुपये गायब! क्राइम ब्रांच पर लगे आरोपों की जांच पूरी, रिपोर्ट एसएसपी के पास

14

The Duniyadari : रायपुर। दुर्ग जिले में कारोबारी की कार से जांच के दौरान दो लाख रुपये चोरी करने के आरोप में घिरे क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। इस मामले में जांच अधिकारी बनाए गए कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। अब एसएसपी इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह एसीसीयू टीम पर आरोप लगा था कि उन्होंने दुर्ग के एक पॉश इलाके में एक कारोबारी की कार की तलाशी के दौरान उसमें रखे दो लाख रुपये निकाल लिए थे। यह पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था। शिकायत मिलने के बाद दुर्ग एसएसपी ने मामला रायपुर पुलिस को ट्रांसफर किया था। वहीं, जांच के प्रारंभिक चरण में आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया था।