कोरबा। सहज सरल ब्यक्तित्व के धनी पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को चुनाव जीतने का कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे है। वे गांव गांव जाकर कांग्रेस की नीति रीति से मतदाताओं को रूबरू कराकर चुनाव जीतने की अपील कर रहे है।
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पालीतानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहित राम केरकेट्टा व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के साथ उपचुनाव खैरागढ़ में कांग्रेस के पक्ष में जन सभा लेकर अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रहे है। इस कड़ी में आज ग्राम पंचायत देवपुरा और गोलाडीह पंचायत के मतदाताओं को आम सभा के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक वोट देने के लिए आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के कल्याण कारी योजनाओं के बारे में उपस्थित मतदाताओं को बताया और कहा कि प्रदेश सरकार गांव और किसान की सरकार है। हमें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ की जनता हमारे मिलनसार प्रत्याशी बहन यशोदा को भारी मतों से जिताएगी। उपचुनाव में चल रहे डोर टू डोर कैम्पेनिंग से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित माना जा रहा है। गांव के किसानों और महिलाओं के उत्साह से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस प्रत्यशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगी।