कार्यक्रम में हिंसक झड़प: पौधरोपण आयोजन के दौरान बजरंग दल और नाबालिगों में मारपीट

8

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से रविवार को एक बड़ा विवाद सामने आया है। बजरंग दल द्वारा रायपुरा स्थित डिपरापारा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कॉलोनीवासियों और नाबालिग बच्चों के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं की कथित मारपीट का मामला गरमा गया है।

जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह आरडीए कॉलोनी में वृक्षारोपण के लिए पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर कॉलोनी के कुछ नाबालिग बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की।

घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने तलब किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की शुरुआत किस बात से हुई। स्थानीय निवासियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच पौधरोपण स्थल पर नियमों या बातचीत के दौरान कोई कहासुनी हुई, जिससे विवाद बढ़ा। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और विवाद को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।