किशोरी से अनाचार करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर भेजा गया रिमाण्ड पर

21

The Duniyadari :खरोरा। थाना खरोरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक किशोरी के साथ अनाचार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महिला थाना से प्राप्त डायरी के आधार पर पंजीबद्ध किया गया था।

जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर को महिला थाना से प्राप्त बिना नम्बरी डायरी के आधार पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 650/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1), 3(5) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़िता का कथन महिला पुलिस अधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दर्ज किया गया। फिलहाल पीड़िता रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसके कारण परीक्षण रिपोर्ट और बेडहेड टिकट अभी प्राप्त नहीं हो सके हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए, घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़िता की अंकसूची और अन्य साक्ष्य जब्त किए। साथ ही, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली है। जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों को कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी की लिखित सूचना परिजनों को दी गई और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –

  1. पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी पिता संतोष धीवर, उम्र 20 वर्ष, निवासी फरहदा, थाना खरोरा, जिला रायपुर।
  2. लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला पिता स्व. शंकर लाल यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी फरहदा, थाना खरोरा, जिला रायपुर।

पुलिस का कहना है कि इस जघन्य अपराध में दोनों आरोपियों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आई है और आगे की विवेचना न्यायालय की निगरानी में की जा रही है।