The Duniyadari : बलौदाबाजार। बारनयापारा के हरदी गांव में देर रात चार हाथी अचानक एक पुराने कुएं में गिर गए। झुंड में तीन बड़े हाथी और एक शावक शामिल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिस पर पुलिस और वनकर्मियों ने भीड़ को सुरक्षित दूरी पर कर दिया।
वन विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया है और मशीनों की मदद से हाथियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि हाल ही में हाथियों के कई झुंड जंगलों से भटककर आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रहे हैं। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अकेले जंगल क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।














