कुमार विश्वास पर क्यों भड़के किसान नेता राकेश टिकैत, कही ये तीखी बात

0
168

नई दिल्ली। कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान के संदर्भ में लगाए आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास तो इनकी पार्टी में थे। उन्हें (कुमार विश्वास) को राज्यसभा मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते।

बता दें कि कुमार विश्‍वास ने एक साक्षात्कार में दिल्‍ली के सीएम और आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था क‍ि वे अलगाववादियों के समर्थक हैं। वहीं कवि कुमार विश्वास ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाएं।