The Duniyadari : कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती में बीती रात दो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई हिंसा ने हड़कंप मचा दिया। वहां काम से आए नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा और अभिजीत राज पर कुछ नशे की हालत में पहुंचे युवकों ने झड़प कर दी। घटनास्थल से मिली सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और देर रात्रि को सघन तलाशी के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों के नशे में होने की जानकारी मिली है। बताया गया कि अधिकारी किसी राजस्व कार्य के सिलसिले में इलाके में गए थे, तभी विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा, मारपीट, लूट तथा सरकारी कर्मचारी पर हमला जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बाद जिला प्रशासन एवं स्थानीय अफसरों में रोष व्याप्त है और उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएँ शासन-प्रशासन के प्रति असभ्य रवैये और असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं। वहीं, स्थानिय लोग बताते हैं कि उक्त क्षेत्र में देररात शराबबंदी उल्लंघन और सामाजिक असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही थीं और वे कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं।
पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों से सख्त पूछताछ की जा रही है और मामले की गहनता से जांच कर रिमांड व आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानिक पीड़ित अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी सुरक्षा के उपाय भी बढ़ा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों ही पुलिस के त्वरित और प्रभावी कदमों की उम्मीद कर रहे हैं।











