केंद्रीय बजट 2026 से पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी ने बनाई प्रदेश स्तरीय समिति

7

The Duniyadari : रायपुर, 25 फरवरी। केंद्र सरकार का आम बजट 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाना है। बजट से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पार्टी ने प्रदेश स्तर पर एक विशेष समिति का गठन किया है।

इस समिति में कुल छह नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल को समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह समिति केंद्रीय बजट में किए जाने वाले प्रावधानों का अध्ययन करेगी और उसके राजनीतिक व सामाजिक प्रभावों का आकलन करेगी। साथ ही बजट से जुड़ी जानकारी और सरकार की मंशा को पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।