रायपुर। नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया अपने एक दिवसवीय प्रवास पर शनिवार 5 फरवरी को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर विमानतल पहुंचेंगे।
जिसके बाद सड़क मार्ग से भाजपा प्रदेश कार्यालय 11.20 को पहुंचेंगे और दोपहर 12.00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सिंधिया एक निजी होटल में केंद्रीय बजट 2022 संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।