The Duniyadari: रायपुर- केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद पूर्व मेयर एजाज ढेबर के भतीजे और छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को आगामी तीन महीनों तक किसी भी प्रकार की मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल परिसर में नियमों का उल्लंघन करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में की गई है।
जेल अधीक्षक की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरन मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में विघ्न डाला, जिसे गंभीर उल्लंघन माना गया।
घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान ने की। उनकी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि शोएब ने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की और शासकीय कार्य में हस्तक्षेप किया। इस आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक ने तीन माह का प्रतिबंध लगाया है।
जेल प्रशासन ने साफ किया है कि जेल परिसर की सुरक्षा, अनुशासन और संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।